78 वर्षीय लीला देवी गोड़ को टैक्सी में ही लगाया कोरोना का जीवन रक्षक टीका "खुशियो की दास्तां"!

78 वर्षीय लीला देवी गोड़ को टैक्सी में ही लगाया कोरोना का जीवन रक्षक टीका "खुशियो की दास्तां"!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-24 11:08 GMT
78 वर्षीय लीला देवी गोड़ को टैक्सी में ही लगाया कोरोना का जीवन रक्षक टीका "खुशियो की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा टीकाकरण महा अभियान जिले में उत्साह पूर्वक संचालित है कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण जिले के साथ ही वार्डो में भी टीकाकरण केंद्र बनाकर नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है बुधवार को आगर मालवा में वार्ड क्रमांक 9 खिरनी तकिया में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ रही नागरिक उत्साहित होकर अपने पास के टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा रहे हैं छोटा बाजार आगर निवासी 84 वर्षीय श्री ओम प्रकाश गौड़ अपनी 78 वर्षीय पत्नी श्रीमती लीला देवी को टैक्सी में बिठाकर खिरनी तकिया वेक्सीनेशन सेंटर पर लेकर आए श्री गोड़ ने सेंटर पर अपना कोरोना का दूसरा टिका लगवाया और केंद्र पर मौजूद स्टाप को पत्नी श्रीमती गौड के चलने फिरने में असमर्थता के बारे में बताया|

लीला देवी की दिक्कत मालूम पड़ने पर सेंटर के मेडिकल स्टाफ द्वारा उन्हें टैक्सी में ही वेक्सिन लगाया गया नर्स ज्योति द्वारा उन्हें टैक्सी में ही टीका लगाया गया टीका लगाने के कुछ समय तक ऑब्जरवेशन के बाद उन्हें घर जाने दिया टीका लगाने के पश्चात उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई उन्होंने कहा कि टीका के माध्यम से ही कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचा जा सकता है टीका लगाने के बाद हम स्वयं को शारीरिक रूप से स्वस्थ समझ कर अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं उन्होंने नागरिकों को संदेश दिया कि आप सब भी कोरोना का टीका लगवाकर अपने परिवार और समाज देश को सुरक्षित करें, साथ ही उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते करते हुए कहा कि टैक्सी तक पहुंचकर कोरोना का टीका लगाने में मेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।

Tags:    

Similar News