75 विद्यार्थियों ने 75 कि.मी. दौड़ लगाकर रचा इतिहास
डॉ. आमटे का जन्मदिन मनाया 75 विद्यार्थियों ने 75 कि.मी. दौड़ लगाकर रचा इतिहास
डिजिटल डेस्क, वरोरा (चंद्रपुर)। वरोरा महारोगी सेवा समिति आनंदवन के सचिव डॉ. विकास आमटे के 75वें जन्मदिवस पर 27 अक्टूबर को आनंद निकेतन महाविद्यालय के 75 विद्यार्थियों ने 75 किमी दौड़ लगाकर विश्व इतिहास दर्ज किया है। उनके इस विश्व इतिहास का पंजीयन इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में किया गया। डॉ. विकास आमटे ने अपना सारा जीवन कुष्ठरोगी, दिव्यांग तथा समाज के दुर्बल घटकों की सेवा में समर्पित किया है। उनके पिता समाजसेवक बाबा आमटे के कदमों पर कदम रखकर समाजकार्य की राह पर चल रहे हैं। सभी के मन में समान अवसर का विचार पहुंचाने 75 किमी मैराथॉन का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत बापू कुटी सेवाग्राम से बापू कुटी के अध्यक्ष प्रभु ने हरी झंडी दिखाकर की। 5 छात्र 5 किमी ऐसे 75 छात्रों ने 75 किमी अंतर पूर्ण किया। सेवाग्राम से शुरू हुए मैराथॉन का समापन आनंद निकेतन महाविद्यालय के मैदान पर डॉ. विकास आमटे ने मशाल प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मैदान पर सभी खिलाड़ियों ने 5000 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर मंच पर डॉ. सोमनाथ रोडे, श्रीरंग भूतला, म.स.स. आनंदवन के विश्वस्त डॉ. विजय पोल, सुधाकर कडू, माधव कवीश्वर, प्राचार्य डॉ. मृणाल काले, प्रा. राधा सवाने, पल्लवी कौस्तुभ आमटे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योग गुरु दीपक शिव तथा आभार प्रा. तानाजी बायस्कर ने माना। सफलता के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, उपप्राचार्य, शारीरिक शिक्षण संचालक, सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, महारोगी सेवा समिति के सभी पदाधिकारी तथा छात्र, खिलाड़ियों ने प्रयास किया।