सैन्य भर्ती में चंद्रपुर के युवाओं को दिया जाए 75 फीसदी आरक्षण

मांग सैन्य भर्ती में चंद्रपुर के युवाओं को दिया जाए 75 फीसदी आरक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-12 07:42 GMT
सैन्य भर्ती में चंद्रपुर के युवाओं को दिया जाए 75 फीसदी आरक्षण

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  जिले में स्थापित किए गए स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स गट 17 अंतर्गत इंडियन रिजर्व बटालियन 4 टुकड़ी की स्थापना बल्लारपुर तहसील के कोर्टीमक्ता में की गई है, जिससे चंद्रपुर जिले के स्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण लेने वाले तथा पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को रोजगार मिलने से देश सेवा करने का अवसर मिलेगा। ऐसा रहने के बावजूद पुलिस भर्ती प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं में नाराजगी है। इस टुुकड़ी की स्थापना चंद्रपुर जिले में होने के बावजूद इसमें कुल जगह में से 75 प्रतिशत जगह गड़चिरोली जिले के लिए आरक्षित है। अन्य 12.5 प्रतिशत जगह चंद्रपुर जिला तथा 12.5 प्रतिशत जगह गोंदिया जिले के लिए आरक्षित है। लेकिन जिले के युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण देने की मांग मनसे ने मुख्यमंत्री से की है।  गड़चिरोली जिले के स्थानीय पुलिस भर्ती में शतप्रतिशत जगह स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित रखी गई है। जहां बाहर के जिले का कोई भी युवक  आवेदन नहीं कर सकता।

अकोला के एसआरपीएफ गुट 18 में भी गड़चिरोली जिले के लिए 75 प्रतिशत जगह आरक्षित है और अब चंद्रपुर में स्थापित हुए गुट में भी 75 प्रतिशत जगह गड़चिरोली के लिए आरक्षित रखने से पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण लेने वाले स्थानीय युवाओं पर बड़ा अन्याय हो रहा है। गड़चिरोली जिले के जैसे चंद्रपुर जिले की  कुछ तहसील को छोड़ चंद्रपुर जिला भी नक्सलग्रस्त जिला है इसलिए चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर स्थित कोटीमक्ता में स्थापित हुए इंडियन रिजर्व बटालियन में चंद्रपुर जिले के युवाओं को 75 प्रतिशत जगह आरक्षित करने की मांग मनसे शहर अध्यक्ष सचिन भोयर ने मुख्यमंत्री से की। इसके लिए चंद्रपुर जिले के युवाओं का बड़ा सहयोग है। इस मांग का निवेदन जिलाधिकारी अजय गुल्हाने के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। इस मांग को लेकर जिलाधिकारी परिसर में जोरदार नारे लगाए गए। इस अवसर पर मनसे शहर अध्यक्ष सचिन भोयर सहित विविध पदाधिकारी,प्रशिक्षण लेने वाले युवक उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News