चीन से नागपुर पहुंचेंगे 69 कोच, कार्य स्पीड से पूरा करने की कवायद

चीन से नागपुर पहुंचेंगे 69 कोच, कार्य स्पीड से पूरा करने की कवायद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-23 07:58 GMT
चीन से नागपुर पहुंचेंगे 69 कोच, कार्य स्पीड से पूरा करने की कवायद

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेट्रो को पूरे शहर में दौड़ाने के लिए काम स्पीड से चल रहा है,लेकिन अभी भी कई जरूरी काम अधूरे होने से अच्छी खासी परेशानी मेट्रो में काम करने वालों को हो रही है। इस बीच शहर में  मेट्रो ट्रेन (रैक) आने का सिलसिला जारी है। हाल ही में मेट्रो का चौथा रैक भी चीन से नागपुर पहुंच चुका है। कुल 69 कोच चीन से नागपुर आने हैं। जल्द ही मेट्रो के दूसरे सेक्शन में इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है। नागपुर में मेट्रो ट्रेन के संचालन को करीब एक माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी कमान संभालने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए मेट्रो हाउस का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इसे वर्ष 2018 के दिसंबर माह में ही पूरा करने का आश्वासन प्रशासन ने दिया था। वर्तमान में मेट्रो कार्यालय काफी छोटी जगह पर अस्थाई रूप से खोला गया है।

43 स्टेशनों पर रखी जाएगी निगरानी
गौरतलब है कि शहर में 2 वर्ष पहले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था। इसमें एक सेक्शन पर ट्रेन चलाई भी जा रही है। इसके अधिकारियों और कर्मचारियों को फिलहाल अस्थाई कार्यालय में रखा गया है। सिविल लाइन स्थित मेट्रो कार्यालय, उद्योग भवन व वीसीए के पास मेट्रो के तीन कार्यालयों में कर्मचारियों को काम करना पड़ रहा है। मेट्रो हाउस बनने के बाद सभी को यहां शिफ्ट किया जाने वाला है। हाईटेक तरीके से बने इस हाउस को पर्यावरण थीम पर बनाया जा रहा है। मुख्य रूप से यहां सेट्रल कंट्रोल रूम भी होगा। यहां से सीसीटीवी कैमरों आदि के माध्यम से मेट्रो के 43 स्टेशनों का काम-काज देखा जाएगा। इसी तरह सोलर प्लांट से मेट्रो के स्टेशनों को तैयार किया जाएगा। प्रोजेक्ट काफी बड़ा है लेकिन कार्य बीच-बीच में अटकने से काम समय पर पूरा होने में  दिक्कत आ रही है। अधिकृत सूत्रों की मानें तो इसे पूरा होने में अभी लंबा समय लग सकता है। 

Tags:    

Similar News