खेत में रखी 6 क्विंटल मूंग एवं 5 क्विंटल सोयाबीन चोरी

मामला दर्ज खेत में रखी 6 क्विंटल मूंग एवं 5 क्विंटल सोयाबीन चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-28 11:02 GMT
खेत में रखी 6 क्विंटल मूंग एवं 5 क्विंटल सोयाबीन चोरी

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु(अकोला)। खेत में रखी 6 क्विंटल मूंग एवं 5 क्विंटल सोयाबीन चोरी हो गई।  ग्राम खिरोडा के  मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खिरोडा निवासी श्रीकृष्ण शेषराव दाणे (67) ने तामगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, वे खिरोडा यहां परिवार समेत रहते हैं, खिरोडा शिवार में बेटे के नाम पर गट नं 11 में तीन एकड़ पांच गुंठे खेत है, उसी तरह पत्नी के नाम से गट नं 10में दो एकड़ खेत होकर खेत में माल रखने के लिए सीमेंट कांक्रीट का कमरा हैं। उस कमरे में सोयाबीन, मूंग रखी है।  खेत के कमरे में रखे खेतमाल देखने गए तथा मूंग एवं सोयाबीन के बोरे सही तरह से लगाकर दरवाजा बंद कर शाम सात बजे  घर गए, दूसरे दिन 26  अक्टूबर को सुबह साढे आठ बजे भोंनगांव मोड पर बिजवाई लाने जाने पर मुझे गांव में रहनेवाले विठ्ठल सैरिसे का फोन आया की तुम्हारे खेत में  स्थित कमरे का ताला टूटा हुआ हैं, उसमें रखा माल चोरी हुआ दिखाई दे रहा है। खेत में जाकर देखने पर कमरे में रखे दस मूंग के बोरे  तथा छह सोयाबीन के बोरे गायब  थे। आस  पास  पूछताछ करने पर पता चला कि  सोपान भिवटे,अमोल दाणे,शे गफूर शे सलीम  दुपहिया से खेत की ओर आते नजर आए एवं उनकी दुपहिया पर दो बोरे थे।  उक्त शिकायत पर  पुलिस ने उपरोक्त तीन व्यक्तियों के  खिलाफ  अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।
 

Tags:    

Similar News