जिप, पंस उपचुनाव में 6 लाख मतदाता तय करेंगे हार-जीत

चुनाव जिप, पंस उपचुनाव में 6 लाख मतदाता तय करेंगे हार-जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-23 10:43 GMT
जिप, पंस उपचुनाव में 6 लाख मतदाता तय करेंगे हार-जीत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निकाय में ओबीसी आरक्षित सीट पर निर्वाचित सदस्यों की सदस्यता रद्द किए जाने से रिक्त हुए जिला परिषद के 16 और पंचायत समिति की 31 सीटों के उपचुनाव की राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है। 5 अक्टूबर को मतदान होगा। 6 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। 8 अक्टूबर को निर्वाचित सदस्यों की अधिकृत सूची जारी की जाएगी। जिला परिषद के लिए 100 और पंचायत समिति के लिए 154 उम्मीदवारों के 156 नामांकन वैध ठहराए गए हैं। जिप के 3 और पंस के 4 नामांकन अवैध ठहराए गए। 6 लाख 16 हजार 16 मतदाता उम्मीदवारों की हार-जीत तय करेंगे। नामांकन वापस लेने की मुद्दत जहां अपील नहीं है, वहां 27 सितंबर और जहां अपील है, वहां 29 सितंबर है। निर्वाचन अधिकारी के निर्णय को 24 सितंबर तक न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।

मतदाता 1115 केंद्रों पर कर सकेंगे मतदान
जिला परिषद, पंचायत समिति उपचुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में 1115 मतदान केंद्र होंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 863 और शहर से सटे क्षेत्र में 252 मतदान केंद्र रहेंगे। कुल मतदाताओं में महिला मतदाता संख्या 2 लाख 96 हजार 721 आैर पुरुष मतदाता संख्या 3 लाख 19 हजार 292 हैं। जिलाधिकारी विमला आर. ने उम्मीदवारों के नामांकन और मतदान केंद्रों का ब्योरा लिया।
 

Tags:    

Similar News