पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बनाते पकड़े गए 6 अंतरराज्यीय बदमाश, कट्टा-कारतूस समेत घातक हथियार जब्त
मध्य प्रदेश पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बनाते पकड़े गए 6 अंतरराज्यीय बदमाश, कट्टा-कारतूस समेत घातक हथियार जब्त
डिजिटल डेस्क,सतना। पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को चित्रकूट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके कब्जे से कट्टा-कारतूस समेत धारदार हथियार जब्त किए गए हैं। टीआई एचएल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात को गस्त के दौरान मुरुम खदान पहाड़ के पास कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने की सूचना पर दबिश दी गई तो आधा दर्जन बदमाश जंगल की तरफ भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
उनकी पहचान कुशलेश उर्फ बड्डन चंदेल पुत्र मान सिंह 20 वर्ष, निवासी ग्राम भरूवा, थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर, हरिओम पटेल पुत्र सर्वेश 20 वर्ष, निवासी ग्राम कोरम, थाना बबेरू जिला बांदा, चंदन गुप्ता पुत्र मुन्नालाल 19 वर्ष, निवासी ग्राम भरूवा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर, अमित कुमार गुप्ता पुत्र मूलचंद्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम भरूवा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर, आकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजनारायण 20 वर्ष, निवासी राम मोहल्ला कामतन थाना चित्रकूट और विकास डोमार पुत्र कल्लू 32 वर्ष, निवासी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश के रूप में की गई। ये सभी आरोपी वर्तमान समय पर चित्रकूट के कामतन इलाके में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थे।
भेजे गए सलाखों के पीछे
तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा, कारतूस, लोहे के 2 बका, गुप्ती, तलवार और मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की योजना का खुलासा किया, जिस पर आईपीसी धारा 399, 402, आम्र्स एक्ट की धारा 25 (बी) एवं 25/ 27 के साथ 11/13 एडी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सभी आरोपियों को शनिवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।