गड़चिरोली : जमीन अधिग्रहण के लिए 6 करोड़ मंजूर
राहत गड़चिरोली : जमीन अधिग्रहण के लिए 6 करोड़ मंजूर
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। चामोर्शी तहसील के सैकड़ों किसानों की जमीन करोड़ों रुपये खर्च कर तैयार किए गए चिचड़ाेह बैरेज में गई है। किंतु इसमें से कुछ किसानों को मुआवजा नहीं मिला था। महाविकास आघाड़ी सरकार में उक्त प्रश्न ठंडे बस्ते में था। इस दौरान सांसद अशोक नेते, चामोर्शी के पार्षद आशीष पिपरे ने उपमुख्यमंत्री की ओर निरंतर इस संदर्भ में प्रयास करने से सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण के लिए करोड़ रु. की निधि मंजूर कराई है। अब खेत अधिग्रहण के निधि की समस्या हल हुई है। चिचडोह बैरेज प्रकल्प में तहसील के सैंकड़ों हेक्टेयर जमीन गई थी। इसमें से कुछ किसानों को जमीन अधिग्रहण का वित्तीय मुआवजा मिला था। जमीन अधिग्रहण मुआवजा देने का विषय आघाड़ी सरकार दौरान ठंडे बस्ते में था। किसानों की समस्या ध्यान में लेकर इस विषय पर सांसद अशोक नेते के मार्गदर्शन में पार्षद आशीष पिपरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर प्रयास किया। इन प्रयासों की सुध लेकर उपमुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करते हुए निजि सचिव को तत्काल निधि मंजूर करने के लिखित निर्देश दिए। जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता को चिचडोह बैरेज की जमीन अधिग्रहण कर अन्य किसानों की जमीन के मुआवजा के लिए 6 करोड़ रु. की निधि मंजूर की है। अधिग्रहित जमीन का मुआवजा किसानों ने खुशी व्यक्त करते हुए सांसद नेते व पार्षद पिपरे का आभार माना है।