टाइल्स के नीचे छिपा मिला साढ़े 6 फीट का ब्राउन कोबरा
घर पर टाइल्स के नीचे छिपा मिला साढ़े 6 फीट का ब्राउन कोबरा
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-22 09:19 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर के सर्पमित्रों ने एक घर में टाइल्स के नीचे छिपे एक साढ़े 6 फीट के ब्राउन कोबरा को रेस्क्यू किया और सेमिनरी हिल्स स्थित टीटीसी सेंटर में छोड़ा। बताया गया कि, संभवत: पहली बार इतना लंबा सांप पकड़ा गया है। सांप सर्पमित्र प्रशांत बोरकर, गुड्डू व पुष्पजीत ने मिलकर रेस्क्यू किया है। वाइल्ड लाइफ वेलफेअर सोसायटी के माध्यम से यह रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्पमित्र को सूचना मिली कि, कामठी के पास घोरपड़ नामक गांव में दिगांबर डोंगरे के घर में एक जहरीला सांप है। सर्पमित्र वहां पहुंचे। सांप घर के सामने रखी टाइल्स के नीचे छिपा हुआ था। ऐसे में उसे बड़ी सावधानी से पकड़ा गया।