बोर्ड पैर्टन पर २५ मार्च से प्रारंभ होगी ५वीं और ८वीं की परीक्षायें
पन्ना बोर्ड पैर्टन पर २५ मार्च से प्रारंभ होगी ५वीं और ८वीं की परीक्षायें
डिजिटल डेस्क,पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा ५वीं तथा ८वीं की परीक्षा की समय सारणी जारी की जा चुकी है परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड पैर्टन पर किया जायेगा। बीते सत्र जहां बोर्ड पैर्टन पर ५वीं एवं ८वीं की परीक्षा शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओ के लिए ही आयोजित की गई थी वहीं सत्र २०२२-२३ में ५वीं ८वीं की बोर्ड पैर्टन पर होने वाली परीक्षा में शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ अशासकीय विद्यालयो में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी शामिल होगे। ५वीं ८वीं की परीक्षाऐं पूरे प्रदेश के साथ जिले में २५ मार्च से प्रारंभ होगी तथा ०३ अप्रैल को परीक्षाओं का समापन हो जायेगा। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले में जिला शिक्षा केन्द्र तथा जनपद शिक्षा केन्द्रों द्वारा परीक्षाओं के शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है परीक्षा केन्द्र बनाए जा चुके है केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ती की जा रही है इसके साथ ही साथ परीक्षा उपरांत केन्द्रीय मूल्याकन के लिए मूल्याकन केन्द्रों का निर्धारण किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिले में कुल ३०५ परीक्षा केन्द्र बनाए गए है साथ ही साथ परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकन मूल्याकन केन्द्रो में कराया जायेगा जिसके लिए १० मूल्याकन केन्द्रो में मूल्याकन का कार्य किया जायेगा। ५वीं ८वीं के विषय की परीक्षा के कुल ८० पूर्णाक होगें जिनमें लिखित पर ८० अंक प्रोजेक्ट वर्क पर २० अंक के आधार पर विषयों में परीक्षार्थियों को मूल्यांकन में अंक प्राप्त होगे।
४५ हजार ९५१ परीक्षार्थी होगे सम्मलित
५वीं ८वीं की परीक्षा में जिले के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में कक्षा ५वीं ८वीं में अध्ययनरत ४५ हजार ९५१ परीक्षार्थी छात्र-छात्राऐं शामिल होगी। जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि कक्षा ५वीं की परीक्षा में कुल २३०६७ परीक्षार्थी सम्मलित होगे जिसमें १६६४७ शासकीय स्कूलो के तथा ६४२० अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राऐं है वहीं कक्षा ८वीं में कुल २१९८४ परीक्षार्थी सम्मलित होगे जिनमें शासकीय स्कूलो के १५८४६ तथा अशासकीय स्कूलों ६१३८ छात्र-छात्रऐं शामिल है समय सारणी अनुसार परीक्षाओं का आयोजन प्रात: ९बजे से ११:३० बजे की अवधि में किया जायेगा। परीक्षा परिणामों की घोषणा २० अप्रैल को की जायेगी।
\इनका कहना है
बोर्ड पेैर्टन पर ५वीं ८वीं की परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण किया जा चुका है। सभी विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि उनके विद्यालयों अध्ययनरत शत-प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हो इसके लिए आवश्यक प्रयास किये जाये। परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति में विद्यालयों के प्रबधंनों को जिम्मेदार माना जाये तथा कार्यवाही की जायेगी।
अरूण शंकर पाण्डेय
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना