राजनीति: लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस पर चिराग पासवान बोले, पिता के विचारों को बढ़ा रहा हूं आगे
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का स्थापना दिवस गुरुवार को पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस दिन को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं। इस अवसर पर चिराग पासवान पटना स्थित पार्टी के पुराने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान की सोच को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की गई थी।
पटना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का स्थापना दिवस गुरुवार को पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस दिन को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं। इस अवसर पर चिराग पासवान पटना स्थित पार्टी के पुराने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की यादों को ताजा करते हुए कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान की सोच को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की गई थी।
चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे नेता और मेरे पिता रामविलास पासवान जी की सोच को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना की गई थी। आज का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि वह हमेशा यह चाहते थे कि लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार हो और उसकी यह सोच आगे बढ़े। मेरे पिता रामविलास पासवान का सपना था कि यह पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी बने। आज तीन राज्यों में हमारे पास न केवल जनाधार है, बल्कि हम प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। इस उद्देश्य को लेकर पार्टी जल्द राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटें जीतने का है और यह विश्वास हमें उपचुनावों से मिला है। उपचुनावों में हमारे एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया और हम बिहार में चारों सीटों पर विजय हासिल करने में सफल रहे। मैं मानता हूं कि 2025 के चुनावों में प्रदेश की 225 से ज्यादा सीट जीतने के इस लक्ष्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं अपने पिता के विचारों को आगे बढ़ाने और पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी निभा रहा हूं। जहां से मेरे पिता ने कार्य किया, उसी स्थान पर बैठकर आज मुझे यह कार्य करने का अवसर मिल रहा है। यह भावनात्मक रूप से भी मुझे प्रेरित करता है। उन्होंने आगे कहा कि 2025 में मुख्यमंत्री का चेहरा अभी से तय हो चुका है और एनडीए गठबंधन के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले साल जब हम पार्टी के स्थापना दिवस पर एकत्र होंगे, तब तक नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके होंगे।
स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर महागठबंधन के साथ होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि कहीं पर अगर कुछ तकलीफ है तो हम लोगों की जिम्मेदारी है कि सरकार तक उस विषय को पहुंचाने का काम करें। लेकिन, इसका कतई मतलब नहीं हैं कि हम लोग किसी का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से आरक्षण और जाति आधारित गणना की मांग करते रहे हैं। विपक्ष ने आरक्षण के मुद्दे को हमेशा राजनीति के लिए उठाया, लेकिन जब वे सत्ता में थे, तो इस मुद्दे पर कदम नहीं उठाए? जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाया गया?
राबड़ी देवी के मिथिला राज्य की मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि मेरी लड़ाई बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की है। जब तक बिहार एकजुट रहेगा, हम सबकी ताकत बनी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है 'एक हैं, तो सुरक्षित हैं', वही हमारी शक्ति है। हमें जाति, धर्म, भाषा, या क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने की राजनीति से बचना होगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ये लोग बांटने की कितनी राजनीति करेंगे। ये लोग जाति, भाषा सब में सिर्फ बांटने की बात करते हैं।
वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने गठबंधन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, मुझे उम्मीद थी कि शपथ ग्रहण में वह घटक दलों को भी साथ लेकर आएंगे, लेकिन वह अकेले शपथ ले रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|