56 आपदा-मित्रों ने लिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

गड़चिरोली   56 आपदा-मित्रों ने लिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 09:47 GMT
  56 आपदा-मित्रों ने लिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली ।  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिलाधिकारी कार्यालय गड़चिरोली की ओर से 13 से 24 दिसंबर तक आपदा प्रबंधन पर जिलास्तर पर आपदा -मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रथम बैच में कुल 56 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। 
प्रशिक्षण पूर्ण किए 56 प्रशिक्षणार्थियों को तहसीलदार महेंद्र गणवीर, नेहरू युवा केंद्र गड़चिरोली जिला युवा अधिकारी अमित पुंडे के हाथों प्रमाणपत्र प्रदान कर गौरव किया गया।  प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों ने नि:शुल्क योग का गुर, आपदा प्रबंधन, आपदा के प्रकार, आपातकालीन फ्रेमवर्क, नीति, संस्थात्मक प्रणाली, घटना प्रतिसाद, आपदा मित्रों की भूमिका, जिम्मेदारी आदि पर मार्गदर्शन किया गया।
 

Tags:    

Similar News