540 कि.मी. के मार्ग की बदली दशा, 158 कि.मी. की मरम्मत अभी भी बाकी 

चंद्रपुर 540 कि.मी. के मार्ग की बदली दशा, 158 कि.मी. की मरम्मत अभी भी बाकी 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-01 10:13 GMT
540 कि.मी. के मार्ग की बदली दशा, 158 कि.मी. की मरम्मत अभी भी बाकी 

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  अमृत कलश योजना के लिए शहर की सड़कों को खोदा गया। इन सड़कों की मरम्मत की सूचना के बाद 540 किलोमीटर मार्ग दुरुस्त किया गया। बावजूद अब भी 158 किमी मार्ग की दुरुस्ती बाकी है, जिससे एक माह में  योजना पूरी तरह क्रियान्वित करने के निर्देश विधायक किशारे जोरगेवार ने  मनपा अधिकारियों को दिए। चंद्रपुर महानगर पालिका के विविध कार्य का जायजा लेने सोमवार को मनपा सभागृह में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में उन्होंने उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर मनपा आयुक्त विपीन पालिवाल, सहायक आयुक्त विद्या पाटील, मुख्य अभियंता महेश बारई, अभियंता अनिल घुमडे, विजय बोरीकर, नगर रचना विभाग के सहायक संचालक सुनील दहिकर, अभियंता सौरभ गौतम, डॉ. अमोल शेलके सहित  संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

हाल में केवल 21 से 22 हजार अमृत कलश योजना अंतर्गत नल कनेक्शन जोड़े गए । अब तक 4 जोन में अमृत कलश योजना का कार्य पूर्ण नहीं हुआ। यह कार्य 1 दिसंबर तक पूर्ण करें। झोपड़पट्टी वासियांें को पट्टे वितरण की प्रक्रिया कछुआ गति से शुरू रहने पर विधायक जोरगेवार ने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। इस संदर्भ में आनेवाली समस्या हल करने सचिव स्तर पर बैठक ले। जटपुरा गेट की यातायात की समस्या हल करने प्रायोजित तत्व पर की गई उपाययोजना पर उचित क्रियान्वयन करें।  दिशादर्शक फलक लगाए। चंद्रपुर को जलापूर्ति करने वाला इरई एकमात्र स्रोत है, जिससे मनपा प्रशासन धानोरा बैराेज तैयार करने क्रियान्वयन कर वहां से कैसे पानी लाया जा सकता इस पर नियोजन करने की सूचना दी। धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता रखने विशेष टीम तैयार करें, इसी के साथ नगोरात्थान तथा दलीत बस्ती की बढ़ोतरी निधि मनपा को मिले इसके लिए प्रयास करने की बात जोरगेवार ने कही।

Tags:    

Similar News