कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 5 लोगों की मौत

हादसा कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 5 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-09 03:59 GMT

डिजिटल डेस्क, परसवाड़ा/बालाघाट। जिले के बिरसा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूतना के कुदान गांव में कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई है।

घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। मृतकों में तीन सगे भाई हैं तथा दो रिश्तेदार हैं। मृतकों में तामेश्वर उर्फ पामेश पिता लालजी बिलसरे (20), पुनीत पिता लेखराम खुरचंदे, (32), पन्नू पिता लेखराम खुरचंदे (30), मन्नू पिता लेखराम खुरचंदे (27), तीजलाल पिता सुखराम मरकाम (28) सभी कुदान निवासी हैं। जबकि पालक पिता मुकुंद खुरचंदे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:- आरक्षण कार्रवाई संपन्न, बालाघाट नपा के तीन वार्डों में ओबीसी आरक्षण

जगार सहायक था मृतक पुनीत
जानकारी के अनुसार, जिस कुएं में ये हृदयविदारक घटना घटी है, वह मृतक पुनीत खुरचंदे का था, जिसकी सफाई के लिए उसने अपने दो भाइयों तथा रिश्तेदारों की मदद ली। बताया गया कि पुनीत ग्राम भूतना में रोजगार सहायक था। पहले कुएं की सफाई के लिए दो लोग कुएं में उतरे, जिनके देर तक बाहर नहीं निकलने पर झांककर देखा गया तो वे मुर्छित दिखे। उन्हें निकालने के लिए अन्य चार लोग भी कुएं के नीचे उतर गए और कुएं से निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आ गए। पालक खुरचंदे की सांसे चल रही थी, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों का कुदान गांव में हुजूम लग गया। मौके पर बिरसा पुलिस के अलावा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, तहसीलदार देवंती परते, बैहर विधायक संजय उइके, एसडीएम तन्यम वशिष्ठ शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें:-  संजय कुमार होंगे बालाघाट जोन के नए आईजी

ग्रामीण भड़के, किया चक्काजाम
घटना के बाद ग्रामीणों का स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। खबर लिखे जाने तक ग्राम पंचायत भूतना में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। बताया गया कि मौका स्थल पर घटना के दो घंटे बाद एंबुलेंस के पहुंचने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से तात्कालिक मदद के रूप में 20-20 हजार रुपए की सहायता राशि दी है। वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से कुएं में नहीं उतरने की अपील की है।

Tags:    

Similar News