भारत में कोरोना के 44,877 नए मामले, 684 की मौत
कोविड-19 भारत में कोरोना के 44,877 नए मामले, 684 की मौत
Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-13 07:01 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44,877 नए मामले सामने आए और 684 लोगों की मौत हुई। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी। इसी के साथ मौतों की संख्या बढ़कर 5,08,665 हो गई है।भारत में अब कोरोना के 5,37,045 सक्रिय मामले है। देश पॉजिटिविटी रेट 1.26 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटे में 1,17,591 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,15,85,711 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 97.55 प्रतिशत है। देशभर में कुल 14,15,279 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 75.07 करोड़ हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 49 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 172.81 करोड़ तक पहुंच गया है।
(आईएएनएस)