कर्नाटक में कोरोना के 42,470 नए मामले
कोविड-19 कर्नाटक में कोरोना के 42,470 नए मामले
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 42,470 नए मामले सामने आए, जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। बेंगलुरु अर्बन ने मामलों की संख्या में तेज गिरावट दर्ज की क्योंकि शहर में कोरोना के 17,266 सक्रिय मामले हैं जबकि 22,511 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। मैसूर में कोरोना के 4,601 नए मामले दर्ज किए गए, जो बेंगलुरु के बाद सबसे ज्यादा हैं। उसके बाद तुमकुरु (3,417), हसन (2,679), मांड्या (1,822) और कोलार (1,417) जिलों में भी कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
जिन 26 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, उनमें बागलकोट की एक 6 साल की बच्ची और बेंगलुरु अर्बन का एक 21 साल का लड़का भी शामिल है। बेंगलुरु में 0 से 9 साल के 535 और 10 से 19 साल के 791 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं। सक्रिय माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 344 है। शहर में पॉजिटिविटी रेट 21.38 फीसदी, एक्टिव रेट 14 फीसदी और रिकवरी रेट 84.94 फीसदी दर्ज किया गया है।
(आईएएनएस)