खनिज के अवैध परिवहन में 6 वाहनों पर 4 लाख की पेनाल्टी, पकड़े जाने के बाद काटी गई ईटीपी
सतना खनिज के अवैध परिवहन में 6 वाहनों पर 4 लाख की पेनाल्टी, पकड़े जाने के बाद काटी गई ईटीपी
डिजिटल डेस्क, सतना। खनिज के अवैध खनन और परिवहन के लिए बदनाम हो चुके कोटर और बिरसिंहपुर क्षेत्र से लेटेराइट लोड कर सीमेंट फैक्ट्री जाने वाले 5 में से 3 वाहनों पर खनिज विभाग ने 2 लाख 16 हजार का अर्थदंड अधिरोपित किया है, जबकि लेटेराइट से लोड 2 अन्य कार्यवाही किया जाना बाकी है। इसी तरह गिट्टी और रेत के अवैध परिवहन के मामले में 3 वाहनों पर 1 लाख 86 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। इस तरह से इन 6 वाहनों पर खनिज विभाग ने 4 लाख का अर्थदंड अधिरोपित किया है। इस राशि को खनिज विभाग के मद में वाहन मालिकों के द्वारा जमा करा दी गई है। लेटेराइट से लोड 3 वाहनों में रायल्टी का 25 गुना राशि अर्थदंड के तौर पर अधिरोपित की गई है।
नहीं थी ईटीपी
सूत्रों के मुताबिक खनिज विभाग के द्वारा मंगलवार की रात कोटर क्षेत्र में खनिज से लोड वाहनों के पकड़े जाने के बाद दस्तावेजों की जांच में यह खुलासा हुआ कि लेटेराइट से लोड पकड़े गए 3 वाहनों में ईटीपी नहीं थी। वाहनों के पकड़े जाने के बाद ईटीपी काटी गई है। वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 7316, एमएच 29 टी 0504 और यूपी 77 एएन 2377 में 2 लाख 16 हजार का अर्थदंड लगाया गया है।
आज तय होंगी 2 वाहनों में पेनाल्टी
लेटेराइट से लोड 2 वाहनों पर अभी पेनाल्टी की राशि निर्धारित किया जाना बाकी है। वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 5851 एवं एमपी 19 एचए 5651 में लेटेराइट लोड पाया गया था। इन वाहनों में अभी पेनाल्टी अभी निर्धारित नहीं की गई है, जिसकी कार्रवाई आज पूर्ण की जाएगी।