अमरावती जिले के 4 एपीआई बने प्रभारी थानेदार, तीन का तबादला

ट्रांसफर अमरावती जिले के 4 एपीआई बने प्रभारी थानेदार, तीन का तबादला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-08 10:00 GMT
अमरावती जिले के 4 एपीआई बने प्रभारी थानेदार, तीन का तबादला

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत जिले के चार सहायक पुलिस निरीक्षकों को उसी पुलिस थाने में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि तीन पुलिस अधिकारियों की जिला अंतर्गत तबादले किए गए हैं। यह आदेश जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. अविनाश बारगल ने दिए हैं।

प्रभारी अधिकारी नियुकत किए गए सहायक पुलिस निरीक्षकों में परतवाड़ा के एपीआई संदीप प्रभाकर चव्हाण को उसी थाने का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं, लोणी के मिलिंदकुमार दवने को व खल्लार के पीआई विनायक लंबे, येवदा के एपीआई आशीष चेचरे को उनके ही थाने का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। एपीआई खल्लार को प्रथोट थाने में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया। माहुली जहांगीर के एपीआई प्रदीप जनार्दन वेरुलकर का तबादला मोर्शी, पथ्रोट के एपीआई सचिन काशीराम जाधव का तबादला अंजनगांव तथा मोर्शी के मिलिंद सरकटे का तबादला माहुली जहांगीर पुलिस थाने में किया गया है। सोमवार 6 फरवरी को आदेश जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने दिए।

धारणी के सहायक अधीक्षक गौहर हसन का नांदेड़ तबादला 
राज्य सरकार के गृह विभाग ने राज्य के आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है। जिसमें धारणी उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक गौहर हसन का समावेश है। गौहर हसन का तबादला नांदेड़ ग्रामीण उपविभाग में उपविभागीय पुलिस अधिकारी के रूप में किया गया है। राज्य सरकार के अपर सचिव स्वप्निल बोरसे ने मंगलवार 7 फरवरी को आदेश दिए है। 
 

Tags:    

Similar News