नारा पार्क की आरक्षित जगह में से 36 एकड़ बिकी

नागपुर। नारा पार्क की आरक्षित जगह में से 36 एकड़ बिकी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-18 07:06 GMT
नारा पार्क की आरक्षित जगह में से 36 एकड़ बिकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उत्तर नागपुर स्थित मौजा नारा में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नेशनल पार्क के लिए आरक्षित जमीन का कुछ हिस्सा बिकने का खुलासा हुआ है। करीब 130 एकड़ जमीन में से 36 एकड़ जमीन की खरीदी-िबक्री हुई है। कुछ बिल्डरों ने मिलकर इसे 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। ऐसे में आरक्षित जमीन का हिस्सा किसके आशी‌र्वाद से बिका, इसे लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

ग्लोबल टेंडर मंगाया गया था : गौरतलब है कि वर्ष 2003 में नागपुर सुधार प्रन्यास के पूर्व सभापति मनुकुमार श्रीवास्तव ने नेशनल पार्क विकसित करने के लिए ग्लोबल टेंडर 99 साल की लीज पर मंगाए थे। 99 वर्ष की लीज पर देने के कारण नागपुर सुधार प्रन्यास का एक रुपया भी इसमें खर्च नहीं हो रहा था। पार्क भी मुफ्त में बन रहा था। तीन निविदा धारकों ने पार्क बनाने की इच्छा भी व्यक्त की थी। बाद में कुछ ट्रस्टियों ने साजिशन इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। कुछ बिल्डरों ने एग्रीमेंट ऑफ डेवलपमेंट के आधार पर नासुप्र को जमीन को खरीदने का नोटिस दिया था। कुछ माह पहले सूरी नामक व्यक्ति से यह जमीन खरीदने का खुलासा हुआ है।


 

Tags:    

Similar News