मेस संचालिका सहित 3 ने की आत्महत्या
नागपुर मेस संचालिका सहित 3 ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मेस संचालिका सहित तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। मृतक अरुणा रवींद्र काले (38) और अक्षय ढेंगरे (28) है। घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं।
कर्ज से परेशान होकर की खुदकुशी : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं 45, मित्र विहार नगर, रमना मारोती रोड निवासी अरुणा काले ने 26 दिसंबर को घर में सीलिंग पंखे को साड़ी बांधकर खुदकुशी कर ली। फंदे से उतारकर परिजन फौरन मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक जांच के दौरान अरुणा को मृत घोषित कर दिया गया। नंदनवन पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। नंदनवन थाने की एएआई सविता यादव के अनुसार अरुणा कांबले मेस चलाती थी। वह कर्ज बाजारी हो गई थी। पुलिस का अनुमान है कि, कर्ज से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस इस दिशा में भी छानबीन कर रही है।
कार में पी जहरीली दवा : ओम नगर, शारदा महिला महाविद्यालय के पास सक्करदरा निवासी अक्षय कैलास ढेंगरे ने गत 25 दिसंबर को घर के सामने काफी दिनों से खड़ी कार (एम.एच.-02-बी.टी.-1351) में बैठकर कोई जहरीली दवा पी ली। उसकी तबीयत खराब होने पर रिश्तेदारों ने उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। उसे वार्ड नंबर 52 में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान 26 दिसंबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर सक्करदरा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका तनुश्री अक्षय भोसले (23) है। उसने 3 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। मौत को गले लगाने से पूर्व उसने सुसाइड नोट छोड़ा है। प्रेम विवाह करने पर पछताने का जिक्र उसने सुसाइड नोट में किया है। पुलिस जांच में जुट गई है। तनुश्री का पति अक्षय भोसले प्राइवेट नौकरी करता है। अध्यापक नगर, मानेवाड़ा रोड, प्लाॅट नं. 70 निवासी तनुश्री भोसले ने गत 25 दिसंबर को रात करीब 8 बजे घर के सीलिंग पंखे में ओढ़नी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही हुड़केश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।