खाने के विवाद पर दुल्हन के भाई समेत 3 पर चाकू से किया हमला

सतना खाने के विवाद पर दुल्हन के भाई समेत 3 पर चाकू से किया हमला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 07:16 GMT
खाने के विवाद पर दुल्हन के भाई समेत 3 पर चाकू से किया हमला

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर-देहात थाना अंतर्गत शादी समारोह में विवाद के दौरान बारातियों ने चाकू से हमला कर तीन घरातियों को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिनको उपचार के लिए रीवा भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि 2 मई की रात को रत्नेश साकेत उर्फ रजनीश पुत्र गरीबचंद 16 वर्ष, की बहन का विवाह हो रहा था, जिसकी बारात बदेरा क्षेत्र के पिपरा बरबंड गांव से आई थी। रात लगभग 12 बजे द्वार पूजा और जयमाल के बाद जब बाराती खाना खाने के लिए पंडाल में पहुंचे तो घरातियों से बहस हो गई। इसी दौरान बारातियों में शामिल आरोपी कैलाश साकेत निवासी भेडऱा थाना अमरपाटन, ने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू चलाए, जिससे रत्नेश उर्फ रजनीश समेत सुजीत पुत्र पप्पू साकेत 20 वर्ष और कृष्णा उर्फ सोनू पुत्र रामवतार साकेत 38 वर्ष, (सभी निवासी कांसा) बुरी तरह घायल हो गए। तीनों के पेट और कमर लगने से गहरे जख्म हो गए थे।

तीनों घायल रीवा रेफर ---

हमले के बाद आरोपी भाग निकले तो वहीं घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने सुजीत की मां रानीबाई साकेत 45 वर्ष, की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर धाराएं बढ़ सकती हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है। उधर घटना के बाद बारातियों और घरातियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसको देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में विवाह के शेष कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।

Tags:    

Similar News