2.82 लाख ग्राहकों ने ऑनलाइन किया 33.28 करोड़ का भुगतान

चंद्रपुर 2.82 लाख ग्राहकों ने ऑनलाइन किया 33.28 करोड़ का भुगतान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 07:24 GMT
2.82 लाख ग्राहकों ने ऑनलाइन किया 33.28 करोड़ का भुगतान

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर ।  महावितरण द्वारा उपलब्ध कराई गई आनलाइन भुगतान पद्धति का उपयोग चंद्रपुर परिमंडल के घरेलू, औद्योगिक और कमर्शियल 2 लाख 82 हजार 96  बिजली उपभोक्ताओं 33.28 करोड़ रुपए का भुगतान आनलाइन तरीके से किया है। इससे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में सुविधा हो रही है और 0.25 प्रतिशत रियायत मिल रही है। बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान कम्प्यूटर या मोबाइल एप की मदद से कर सकते हैं। इससे ग्राहकों के समय और मेहनत की बचत होती है। ग्राहक मोबाइल एप या वेबसाइट पर मौजूदा या बकाया भुगतान देख सकते हैं। साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए बिजली बिल भरने की भी सुविधा है। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान की एक कम्प्यूटरीकृत रसीद भी ग्राहक को मिलती है।  साथ ही महावितरण का मोबाइल एप्लिकेशन मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है और यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। जिससे बिजली उपभोक्ता कभी भी और कहीं भी अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकता है। इसलिए आनलान तरीके से भुगतान की अपील मुख्य अभियंता  सुनील देशपांडे ने की है। 

Tags:    

Similar News