बीते 24 घंटों में कोविड-19 28 नए मामले दर्ज, 1 की मौत
बिहार कोरोना बीते 24 घंटों में कोविड-19 28 नए मामले दर्ज, 1 की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से एक की मौत हो गई। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को की। अधिकारी के अनुसार मृतका सुषमा देवी (53) बीते 9 दिनों से पटना एम्स में भर्ती थी। रविवार रात उनकी मौत हो गई।
एम्स पटना के नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि वह 17 दिसंबर को कोरोना से संक्रमित हुई थीं। कुमार ने कहा, वर्तमान में हमारे पास राजधानी शहर के दो कोरोना मरीज हैं, जिसमें से एक मुजफ्फरपुर और दूसरा भोजपुर से है जो कि अभी एम्स पटना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।
इस साल की शुरूआत में महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों में से बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,094 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कोरोना के फिलहाल 98 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 60 पटना में हैं। इन 60 मामलों में से कम से कम 20 मरीज हाल ही में विदेशों से लौटे हैं। इस बीच, बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के आठ जवान मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
(आईएएनएस)