249 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सरकार को लौटाए मोबाइल

बढ़ा इनका सिरदर्द 249 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सरकार को लौटाए मोबाइल

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-02 09:33 GMT
249 आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सरकार को लौटाए मोबाइल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी-बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आयटक के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सरकार को 249 मोबाइल फोन लौटाए। आयटक महासचिव कॉ. श्याम काले, सचिव कॉ. करुणा साखरे, जिला कार्याध्यक्ष कॉ. आशा बोदलखंडे  के नेतृत्व में हिंगना प्रकल्प अधिकारी बापूसाहेब चिंचाणे ने 249 सरकारी मोबाइल के सिमकार्ड निकालकर और उसे बंद कर लौटाए गए।  इस संबंध में उन्हें निवेदन भी दिया गया। निवेदन में कहा गया कि मोबाइल की रैंप कम होने से बार-बार हैंग होता है। गरम होता है। मोबाइल खराब होने पर खुद के खर्च से दुरुस्त करना पड़ता है। अनेक दिक्कतें हैं।

मोबाइल में पोषण टैकर एप जब तक मराठी में नहीं होगा, तब तक कोई भी सेविका मोबाइल को हाथ नहीं लगाएगी। इस तरह के आंदोलन अब नागपुर जिले की प्रत्येक और शहर में किए जाने की चेतावनी दी गई। हिंगना के आंदोलन में वानाडोंगरी, हिंगना, ‌वडधामना, अड़ेगांव, टाकलघाड, गुमगांव, कान्होलीबारा की 450 सेविका मददनीस उपस्थित रही। आंदोलन की सफलतार्थ कामिनी खंगार, लालन मेश्राम, वर्षा केदार, वर्षा मानकर, अर्चना रुसेसरी, पंचशीला रामटेके, अनिता रामटेके, छाया पवार, कुसुम खोब्रागडे, आशा घवघवे, कुसुम सातपुते, करुणा ठाकरे आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News