बिहार में कोरोना के 242 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,807 पहुंची
बिहार में कोरोना के 242 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,807 पहुंची
डिजिटल डेस्क, पटना, 31 मई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को कोविड-19 के 242 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,807 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 23 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक रविवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 242 संक्रमितों की पहचान की गई।स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने रविवार की शाम को बताया, अब तक कुल 75,737 नमूनों की जांच की जा चुकी है और अब तक 3,807 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 209 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस प्रकार अब तक 1,520 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 23 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि तीन मई के बाद अब तक 2,569 प्रवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें महाराष्ट्र के 648, दिल्ली के 559, गुजरात के 377, हरियाणा के 220, उत्तर प्रदेश के 134, राजस्थान के 125 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया, जांच की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं और एक से दो दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। क्वारंटीन सेंटरों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं, उनकी जांच अनिवार्य रुप से की जा रही है। इसके अलावा रैंडम जांच भी की जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि क्वारंटीन सेंटर से किसी भी सिम्टम्स वाले व्यक्ति को बिना जांच किए किसी को भी छुट्टी नहीं दी जा रही है।