कालाबाज़ारी के लिए जा रहा 239 क्विंटल गेहूं ज़ब्त
वाशिम कालाबाज़ारी के लिए जा रहा 239 क्विंटल गेहूं ज़ब्त
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा के दल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रक में कालाबाज़ारी हेतु अवैध रुप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे 6 लाख 52 हज़ार 470 रुपए मूल्य के 239 क्विंटल गेहूं समेत लगभग 31 लाख 52 हज़ार 470 रुपए का माल ज़ब्त किया। उपरोक्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने वाशिम जिले के अवैध धंधे, काला बाज़ारी कर गेहूं व चावल की बिक्री करनेवाले लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर आदेशित किया है। इसी के तहत रविवार 16 अक्टूबर को उन्हें अनसिंग पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक ट्रक में अवैध रुप से गेहूं की ढुलाई किए जाने की गोपनीय सूचना मुखबीर से मिली। जिसके बाद उन्होंने अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले, हेकां किशोर चिंचोलकर, दीपक सोनावणे, अमोल इंगले, प्रवीण राउत, पुकां संतोष रोमकुडे को आदेशित करते हुए अनसिंग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल की सहायता से अनसिंग-पुसद मार्ग पर पाटिल ढाबे के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक क्रमांक एमएच 29 टी 1607 को रोककर चालक से पूछताछ की गई।