दिल्ली में कोरोना के 20718 नए मामले, संक्रमण दर हुई 30.64 फीसदी
कोविड-19 दिल्ली में कोरोना के 20718 नए मामले, संक्रमण दर हुई 30.64 फीसदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के मामले बीते दिनों के मुकाबले कम रहे, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं दूसरे दिन लगातार 30 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। हालांकि संक्रमण लगातार बढ़ती जा रही है, राज्य में अब संक्रमण दर 30.64 फीसदी बनी हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 20,718 मामले सामने आए हैं वहीं 30 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25,335 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 19554 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 93407 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2620 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 348 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2170 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15494 बेड्स हैं इनमें 16.19 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 724 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
साथ ही 887 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 113 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 585 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 32 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कुल 69554 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 16,91,684 हो गया है। वहीं अब तक 15,72, 942 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
(आईएएनएस)