अकोला शहर में बनेंगे 200 रिचार्ज शाफ्ट
कार्य शुरू अकोला शहर में बनेंगे 200 रिचार्ज शाफ्ट
डिजिटल डेस्क, अकोला। अकोला महानगरपालिका ने शहर के अलग-अलग परिसरों में 200 रिचार्ज शाफ्ट बनाने का नियोजन सन 2018 में किया था। तब से यह नियोजन दस्तावेजों पर ही सिमट कर रह गया था। हर साल बारिश के मौसम में रिचार्ज शाफ्ट की याद प्रशासन को आती थी, लेकिन किसी न किसी वजह से अमल नहीं हो पाया। अंतत: मनपा को रिचार्ज शाफ्ट बनाने का मुहूर्त मिल गया है। पूर्व जोन में कुछ स्थानों पर काम शुरू हुआ है। प्रत्येक जोन में 50 रिचार्ज शाफ्ट बनाए जाएंगे ताकि भूजल स्तर बढ़ने में मदद हो।
अकोला शहर में हर दो-तीन साल बाद जलकिल्लत की स्थिति निर्माण होती है।वर्ष 2018 के ग्रीष्मकाल में भी अकोलावासियों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ा था। बांधों में पर्याप्त जलसंग्रह उपलब्ध न होने से हैंडपंप व सबमर्सिबल के जरिए भूगर्भ से पानी खींचा जाता है। इस्तेमाल के मुकाबले बरसात के मौसम में जल पुनर्भरण नहीं हो पाता है, जिससे तेजी से घट से भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए महानगरपालिका प्रशासन ने सन 2018 में 200 रिचार्ज शाफ्ट बनाने का नियोजन किया था, किंतु मनपा व भूजल सर्वेक्षण विकास विभाग में समन्वय न होने से रिचार्ज शाफ्ट नहीं बन पाए थे। पिछले चार सालों से लटकी इस योजना को अमल में लाने के आदेश आयुक्त कविता द्विवेदी ने दिए हैं। पश्चात मनपा का जलप्रदाय विभाग ढलानवाली जगहों को निश्चित कर रिचार्ज शाफ्ट बनवाने में जुट गया है। ठेकेदार के माध्यम से यह काम किया जा रहा है, जिस पर भूजल सर्वेक्षण विकास विभाग का नियंत्रण रहेगा।