विवाह समारोह में विषबाधा से 200 लोग गंभीर
यवतमाल विवाह समारोह में विषबाधा से 200 लोग गंभीर
डिजिटल डेस्क, पुसद (यवतमाल)। तहसील के ग्राम इसापुर धरण में सोमवार 6 जून को विवाह समारोह में पहुंचे करीब 200 लोगों को भोजन से विषबाधा हो गई। विवाह समारोह में एक हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। इनमें से भोजन के बाद कई लोगों को पेटदर्द, उलटी की परेशानी हुई। इसके चलते करीब 200 लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलमनुरी, शेंबालपिंपरी और पुसद उपजिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें छोटे बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हैं। बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए भरती होने से उपजिला अस्पताल में बेड कम पड़ गए । तहसील स्वास्थ्य अधिकारी जय नाईक, पुसद उपजिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डा.कैलाश राठोड ने तुरंत उपचार शुरू किया जिससे लोगों की जान बचाने में सफलता मिली। सूचना मिलते ही विधायक इंद्रनील नाईक उपजिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। विषबाधा में गंभीर लोगों में वर-वधू भी शामिल हैं। वैद्यकीय अधिकारियों ने तुरंत उपचार कर स्थिति पर काबू पाया।