कार से 85 हजार के गांजा की तस्करी पर 2 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश कार से 85 हजार के गांजा की तस्करी पर 2 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-06 13:04 GMT
कार से 85 हजार के गांजा की तस्करी पर 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने कार में 85 हजार का गांजा ले जा रहे दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर से मिली सूचना पर तपा-सगौनी अंडरब्रिज के पास नाकाबंदी कर कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 0354 को रोका गया, जिसमें चालक धीरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र भगवानदीन विश्वकर्मा 27 वर्ष, निवासी सकरवट और योगेश दुबे उर्फ विवेक पुत्र रामविहारी दुबे 28 वर्ष, निवासी पैपखरा, थाना चोरहटा जिला रीवा, सवार थे। दोनों को हिरासत में लेकर कार की तलाशी कराई गई तो डिग्गी से सफेद रंग की बोरी बरामद हो गई, जिसमें 5 किलो 550 ग्राम गांजा भरा था।

एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज

उक्त मादक पदार्थ का मूल्य 85 हजार रुपए निकाला गया, जबकि तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार की कीमत 8 लाख रुपए निकाली गई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अमरपाटन की तरफ से गांजा लेकर रामपुर जाने का खुलासा किया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 20 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गए आरोपियों से तस्करी और फुटकर बिक्री में लिप्त कई लोगों के बारे में पता चला है, जिनकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

उधर 11 सौ ग्राम गांजा के साथ बाइक सवार धराया

चित्रकूट पुलिस ने बाइक पर गांजा ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी एचएल मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर पालदेव तिराहा के पास घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 19 बीए 1796 पर जा रहे विजयभान सिंह पुत्र अमर सिंह 40 वर्ष, निवासी रामपुर चौरासी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक थैले में रखा 11 सौ ग्राम बरामद किया गया, जिसकी कीमत 16 हजार 5 सौ रुपए थी। वहीं तस्करी में प्रयुक्त बाइक का बाजार मूल्य 80 हजार निकाला गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News