पेंगोलिन की तस्करी करने वाले 2 आरोपी वन विभाग की हिरासत में
दबिश पेंगोलिन की तस्करी करने वाले 2 आरोपी वन विभाग की हिरासत में
डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)। तहसील के उत्तर वनपरिक्षेत्र के तहत आने वाले नियतक्षेत्र मुस्का के ग्राम सालेभट्टी में दुर्लभ पेंगोलिन की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही वनाधिकारियों ने जाल बिछाकर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मात्र रविवार की रात 2 और सोमवार की सुबह 1 आरोपी वनाधिकारियों को चकमा देकर वनविभाग की हिरासत से फरार हाेने में कामयाब रहें। इस मामले में अब वनाधिकारियों ने 2 आरोपियों को सोमवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया है। जहां उन्हें एक दिन की वन हिरासत सुनाई गई। इन आरोपियों में सालेभट्टी निवासी एकनाथ शामराव सिडाम और धानोरा निवासी मुकेश मारोती बोडगेवार का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सालेभट्टी गांव में पेंगोलिन की तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही वनाधिकारियों ने जाल बिछाया। रविवार की शाम 5.30 बजे के दौरान सालेभट्टी निवासी एकनाथ मडावी के घर पर छापामार कार्रवाई कर पेंगोलिन जब्त किया गया।
कार्रवाई के दौरान कुल 5 आरोपियों को भी धर-दबोचा गया। लेकिन गिरफ्तार आरोपियों में से धानोरा निवासी रवींद्र घिसूजी होली और अन्य 2 आरोपी वनाधिकारियों की हिरासत से फरार हो गये। जब्त किया गया दुर्लभ पेंगोलिन अनुसूचि 1 में सस्तन प्राणी के रूप में परिचित है। इसे पकड़ना अथवा इसकी बिक्री करना गैरकानूनी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू की गयी है। वहीं फरार आरोपियों को तलाशने के लिए विशेष टीमों का गठन भी कर लिया गया है। मामले की अधिक जांच गड़चिरोली के सहायक वनसंरक्षक जमीर मुनीर शेख और उपवनसंरक्षक डा. कुमारस्वामी के मार्गदर्शन में शुरू है।