मनपा अस्पतालों के लिए 1.90 करोड़,पालकमंत्री ने किए मंजूर

मनपा अस्पतालों के लिए 1.90 करोड़,पालकमंत्री ने किए मंजूर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-15 04:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर महानगरपालिका की स्वास्थ्य व्यवस्था को सक्षम बनाने के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए की निधि जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने मंजूर की है। डॉ. राऊत ने कहा कि इस निधि से नागपुर में कोविड हेल्थ सेंटर विकसित होंगे। इसमें पांचपावली, सदर, केटी नगर, इमामवाड़ा और इंदिरा गांधी अस्पताल को कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। स्थानीय स्वराज्य संस्था के अस्पतालों को जिला वार्षिक योजना की निधि उपलब्ध कराने के लिए कोई भी योजना अस्तित्व में नहीं है।

पालकमंत्री डॉ. राऊत की पहल पर 28 अप्रैल को महाराष्ट्र सरकार के नियोजन विभाग ने निर्णय लिया, जिसके अनुसार कोविड-19 प्रादुर्भाव पर उपाययोजना के लिए स्थानीय स्वराज्य संस्था के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए 2020-21 आर्थिक वर्ष में मंजूरी देने का प्रावधान किया गया। इस आर्थिक मंजूरी के कारण नागपुर की जनता को मनपा दवाखाना और अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकेंगी।
 

Tags:    

Similar News