सेंट्रल रेलवे के स्टेनो के खाते से 1.80 लाख गायब

धोखाधड़ी सेंट्रल रेलवे के स्टेनो के खाते से 1.80 लाख गायब

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-11 10:31 GMT

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल रेलवे नागपुर के सीनियर डिवीजन मटेरियल प्रबंधन विभाग में सीनियर स्टेनाे कृष्णा नंदनकर के बैंक खाते से साइबर अपराधी ने केवाइसी अपडेट करने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। नंदनकर के साथ यह घटना 2 से 3 अक्टूबर के बीच हुई।

हर 3 मिनट में ट्रांसफर किए रुपए
गौरतलब है कि, साइबर अपराधी ने  उनके बैंक खाते से 3 अक्टूबर को हर तीन मिनट के अंतराल पर रुपए ट्रांसफर किए। नंदनकर को  बैंक खाते से रुपए गायब होने के बारे में तब पता चला जब वह एटीएम कार्ड से कोई भुगतान करने की कोशिश कर रहे थे। साइबर अपराधी ने उनके बैंक खाते में केवल 29 रुपए 96 पैसे छोड़े थे। शेष 1 लाख 79 हजार 800 रुपए निकाल लिए थे। नंदनकर ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत की है, लेकिन पुलिस भी उनकी कोई मदद नहीं कर पा रही है।

खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया
पुलिस के अनुसार  प्लॉट नं.-10 ए, सहकार नगर, खरबी रोड निवासी कृष्णा नंदनकर ने साइबर पुलिस थाने में बैंक खाते से 1.80 लाख रुपए ऑनलाइ ट्रांसफर किए जाने की  शिकायत की है। उन्होंने बताया कि, पहले 2 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर केवाइसी अपडेट नहीं करने पर सिमकार्ड ब्लॉक का मैसेज आया। वही मैसेज 3 अक्टूबर को आने पर पत्नी ने फोन रिसीव किया। फोनकर्ता ने खुद को जीओ का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और 20 रुपए का चालान भेजने की बात की और उसके बाद एक एप भेजा। एप को क्लिक करने के बाद फोनकर्ता ने एटीएम का नंबर पूछा। उसके बाद बैंक खाते से रुपए गायब होने लगे।

 

Tags:    

Similar News