16 घंटे की लोडशेडिंग ने किसानों को डाला मुश्किल में
गडड़चिरोली में हाल-बेहाल 16 घंटे की लोडशेडिंग ने किसानों को डाला मुश्किल में
डिजिटल डेस्क,चामोर्शी (गड़चिरोली)। खरीफ सत्र अब अपने अंतिम चरणों में है। वर्तमान में हल्के प्रजाति की धान की फसल तैयार होने लगी है। फसल को पूरी तरह तैयार करने के लिए वर्तमान में सिंचाई करने की आवश्यकता है। लेकिन इसी कालावधि में बिजली वितरण कंपनी द्वारा चामोर्शी तहसील के भेंडाला क्षेत्र में करीब 16 घंटों की अघोषित लोडशेडिंग की जा रही है। रात के समय केवल 8 घंटों तक बिजली शुरू रखने से अब धान की फसल कुम्हलाने लगी है। अघोषित लोडशेडिंग को बंद करने की मांग काे लेकर क्षेत्र के 22 गांवों के किसानों ने सोमवार को विधायक डा. देवराव होली के दफ्तर पर दस्तक दी। इस समय किसानों ने लोडशेडिंग को बंद करने की गुहार विधायक से लगायी।
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, चामोर्शी तहसील को धान उत्पादक के रूप में पहचाना जाता है। यहां किसी तरह का उद्योग नहीं होने से सुशिक्षित बेरोजगार खेती-किसानी कर अपना गुजर-बसर कर रहा है। इस वर्ष खरीफ सत्र के शुरुआती दिनों से ही किसानों को अपनी फसलें बचाने जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। कई तरह की समस्याओं का सामना कर अब फसलें तैयार होने लगी हंै।
वर्तमान में फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन इसी दौरान बिजली विभाग ने भेंडाला क्षेत्र परिसर में अघोषित लोडशेडिंग शुरू कर दी है। कृषि पंप धारक किसान बिजली के अभाव में फसलों को सिंचित नहीं कर पा रहे हैं, जिससे अब फसलें भी कुम्हलाने लगी हंै। यह लोडशेडिंग तत्काल बंद न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय किसानों ने दी। किसानों की मांग पर विधायक डा. होली ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अघोषित लोडशेडिंग को बंद करने की मांग की है। इस समय दिलीप चलाख, साईंनाथ बुरांडे, भोजराज भगत, भूवनेश्वर चुधरी, संजय खेडेकर, संजय चौधरी, सुभाष चुनारकर, अजित भोयर, नाजूक पोरटे, रवि आभारे, वासुदेव कोहपरे, देवाजी भोयर समेत भेडाला क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।