कर्नाटक में कोरोना के 1,568 नए मामले, 25 लोगों की मौत
कोविड-19 कर्नाटक में कोरोना के 1,568 नए मामले, 25 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 1,568 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,025 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या सोमवार तक 31,215 हो गई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 2.25 प्रतिशत है और डेथ रेट 1.59 प्रतिशत है। जबकि राज्य में रविवार को कोरोना के 2,372 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,395 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटकर 754 हो गई जबकि 2,089 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। बेंगलुरु में सोमवार को 5 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया। शहर में वर्तमान में 12,890 सक्रिय मामले हैं। जबकि गडग (7), बीदर (8), और बेंगलुरु ग्रामीण (6) में कम मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में कुल 69,546 कोरोना टेस्ट किए गए। राज्य में रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है।
(आईएएनएस)