समय पर परीक्षा केंद्र बदलने से 150 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित
परेशानी समय पर परीक्षा केंद्र बदलने से 150 परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा केंद्र और तारीख ऐन वक्त पर बदलने से बुधवार को सुबह एमआईडीसी क्षेत्र के प्रियदर्शनी तंत्रनिकेतन केंद्र पर करीब 150 परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। परीक्षार्थियों ने हंगामा कर बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा फिर से लेने की मांग की है।
संदेश भी नहीं भेजा
बीएड प्रवेश परीक्षा बुधवार को सुबह 8 बजे नियोजित की गई थी। समय पर सभी परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचे, जिसमें नागपुर, भंडारा, गोंदिया आदि जिले के 150 परीक्षार्थियों का समावेश था। पता चला कि यह परीक्षा मगंलवार को ही हो गई है। बुधवार को कोई परीक्षा नहीं होने की जानकारी सामने आई। परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र भी दिखाया। ऑनलाइन प्रवेश-पत्र चेक किया गया, तो प्रवेश पत्र, परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र बदले जाने की जानकारी मिली। यह परीक्षा 25 अप्रैल को रायसोनी कॉलेज में हुई। केंद्र पर मौजूद कुछ परीक्षार्थियों ने मंगलवार को शाम पांच बजे तक प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जाने की बात कही, इसलिए किसी भी परीक्षार्थी को यह पता नहीं चल पाया कि कब परीक्षा का समय और तारीख (शेड्यूल) बदल दी गई। परीक्षा का समय और तारीख बदले जाने की जानकारी परीक्षार्थियों को ई-मेल, एसएमएस, मैसेज द्वारा नहीं दिए जाने की जानकारी सामने आई। आक्रोशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा लेने वाली एजेंसी पर कार्रवाई कर दोबारा परीक्षा लेने की मांग की।