मुंबई में कोरोना के मिले 15 हजार मरीज, 200 डॉक्टर पाजिटिव
महाराष्ट्र मुंबई में कोरोना के मिले 15 हजार मरीज, 200 डॉक्टर पाजिटिव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मुंबई के जेजे अस्पताल में 61 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित रेजिडेंट डॉक्टरों की संख्या करीब सवा दो सौ पहुंच गई है। मार्ड के अध्यक्ष डॉ अविनाश दहिफले ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अस्पतालों में पहले ही रेजिटेंड डॉक्टरों की कमी है। ऐसे में बड़ी संख्या मे डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने से परेशानी और बढ़ गई है। मुंबई के सायन अस्पताल के 50, केईएम-नायर अस्पतालों के 40-40, कूपर अस्पताल के 7 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। ठाणे और पुणे में भी 13 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राज्य के दूसरे हिस्सों में अस्पतालों में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। डॉक्टर ही नहीं सार्वजनिक परिवहन से जुड़े लोग भी कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में बेस्ट के 66 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 49 का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कार्डेलिया पर सवार 143 और पॉजिटिव
गोवा से वापस लौटी कार्डेलिया क्रूज पर सवार जिन 1827 लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई थी उनमें से 143 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। क्रूज पर सवार 66 लोग पहले ही कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित सभी लोगों को मुंबई के आईसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है।
रिकॉर्ड नए मामले
मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 15166 नए मामले सामने आएं हैं जो एक रिकॉर्ड है। कोरोना के चलते मुंबई में बुधवार को 3 लोगों की जान गई। एक दिन में ही संक्रमण के मामलों में 39 फीसदी का उछाल आया है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 10860 नए मामले सामने आए थे। मुंबई में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 25 फीसदी पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित लोगों में से 87 फीसदी में कोई लक्षण नहीं दिख रहे। मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 61923 हो गई है।