होम क्वांरटाइन में एक ही परिवार के 15 लोगों ने दी आत्महत्या की चेतावनी

होम क्वांरटाइन में एक ही परिवार के 15 लोगों ने दी आत्महत्या की चेतावनी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-04 13:30 GMT
होम क्वांरटाइन में एक ही परिवार के 15 लोगों ने दी आत्महत्या की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, पुणे । होम क्वारेंटाइन किए गए एक ही परिवार के 15 लोगों ने पुलिस को आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।  इसलिए पुलिस उन पर कड़ी नजर रखी हुई है। बता दें कि मुंबई के अंधेरी निवासी एक परिवार रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए उस्मानाबाद गए हुए थे। उस समय भारत में संचार बंदी लागू करने के कारण परिवार के सभी उस्मानाबाद में ही फंस गए। वहां उनके हाथों पर होम क्वारंटाइन की मुहर लगाकर वहीं रूकने का आदेश दिया गया लेकिन परिवार के 15 लोग क्वारेंटाइन का अवधि खत्म होने से पहले ही अंधेरी रवाना हो गए।

गुरूवार के तड़के पुणे ग्रामीण पुलिस नेन वड़गाव मावल परिसर में नाकाबंदी के दौरान कार रोकी तब उसमें 15 लोग पाए गए। पुलिस ने पाया कि उनके हाथों पर होम क्वारंटाइन की मुहर लगाई गई है। इसलिए पुलिस ने उन्हें वड़गांव मावल स्थित भेगड़े लॉन में रखा। कार चालक समेत कुल 16 लोगाें को वहां रखा गया है। उनमें कुछ बच्चें भी शामिल हैं। अब परिवार के लोग विविध मांगे कर रहे हैं। एक तो मांगे पूरी करें अन्यथा अंधेरी जाने दें ऐसी भूमिका परिवार के लोगों ने ली है। मांगे पूरी नहीं हुई तो हम आत्महत्या करेंगे ऐसी धमकी भी वे पुलिस को दे रहे है। इसलिए पुलिस ने लॉन के बाहर कड़ा बंदोबस्त रखा है।  

Tags:    

Similar News