सिकलसेल मरीजों के लिए 15 लाख की निधि मंजूर
दवा की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा सिकलसेल मरीजों के लिए 15 लाख की निधि मंजूर
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में सिकलसेल रोगियों को जीवन भर मुफ्त दवा और नियमित जांच सुनिश्चित करने चंद्रपुर जिला परिषद समाज कल्याण विभााग के कोष से 15 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई है। इस निधि के माध्यम से जिला स्तर पर थैलेसीमिया एवं हीमोफेलिया के मरीजों को नि:शुल्क दवा एवं जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है तथा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सिकलसेल मरीजों को जनजागरूकता, निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इन सभी सेवाओं का लाभ लेने का आह्वान मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन ने किया है।
राज्य के लोक स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत राज्य के चंद्रपुर जिले में 11 से 17 दिसंबर तक सिकलसेल नियंत्रण सप्ताह चलाया जा रहा है। इस सप्ताह के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है। सिकलसेल रोग, एक आनुवंशिक बीमारी का अभी भी कोई स्थायी इलाज नहीं है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इस रोग से प्रभावित मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। सिकलसेल रोग नियंत्रण जागरूकता गतिविधियों को अगली पीढ़ी तक इस बीमारी के संचरण को रोकने के लिए क्रियान्वित किया जा रहा है। इस उपक्रम में प्रत्येक गांव में सिकलसेल रोग, लक्षण, प्रकार, दवा, रोग से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, आशा स्वयंसेवकों के माध्यम से उपलब्ध कराना, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में इस रोग के प्रति जागरूकता निर्माण करना, प्रदर्शनी, सेमिनार, वर्कशॉप और शिविर का आयोजन के साथ सिकलसेल रोग, स्क्रीनिंग और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रसार माध्यमों के माध्यम से जनजागरण किया जा रहा है।