आईडी बनाने के नाम पर दुकानसंचालक से १.४० लाख की ठगी
सतना आईडी बनाने के नाम पर दुकानसंचालक से १.४० लाख की ठगी
Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-03 12:08 GMT
डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत आईडी जनरेट कराने के नाम पर दुकान संचालक से १ लाख ४० हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। सिंहपुर चौराहे में कियोस्क और ऑनलाइन दुकान संचालक फरियादी प्रमोद दाहिया ने साइबर सेल में शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फरियादी दीपक ने बताया कि भारत पे बैंकिंग कियोस्क आईडी जनरेट के नाम से शुरू में 25-25 हजार दो बार और 1 लाख से कम में न चालू होने का हवाला देकर ३ किस्तों में ऑनलाइन खातों में 1 लाख 40 हजार रुपए जमा कराए गए। फरियादी ने बताया कि जिन नंबरों से फोन कर पैसे जमा कराने के लिए कहा जा रहा था, अब सभी नंबर बंद हैं। फरियादी ने नागौद थाने में भी शिकायत की है।