चोरी की 4.30 लाख की 14 मोटर साइकिलें बरामद, 2 गिरफ्तार
गिरोह पकड़ाया चोरी की 4.30 लाख की 14 मोटर साइकिलें बरामद, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, वाशिम। अपराध शाखा के दल ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 4 लाख 30 हज़ार रुपए मूल्य की चोरी की 14 मोटर साइकिलें ज़ब्त करने में सफलता हासिल की । उपरोक्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने देते हुए बताया कि गत 20 सितम्बर को मंगरुलपीर तहसील के वनोजा निवासी फरियादी भूषण अजयराव राउत (30) ने मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी की उसकी पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MH-377 F-8628 जो 15-16 सितम्बर 2021 को घर के पास खड़ी थी, कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया । मोटर साइकिल का मूल्य 25 हज़ार रुपए था । इस रिपोर्ट पर मंगरुलपीर पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया ।
पुलिस निरीक्षक जाधव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उन्होंने इस मामले की जांच को लेकर स्थानीय अपराध शाखा के दल को आदेश देकर रवाना किया । इस बीच स्थानीय अपराध शाखा के दल ने प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर समीपस्थ ग्राम काटा निवासी आरोपी विजय अशोक बनसोड (25) और विधिसंघर्ष बालक से मोटर साइकिल चोरी मामले को लेकर गहन पूछताछ की जिसमें 25 हज़ार रुपए मूल्य की पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MH-37 F-8628 के साथही हिंगोली, वाशिम व बुलढाणा जिले से विविध कम्पनियों की 13 मोटर साइकिलें जिनका मूल्य 4 लाख 5 हज़ार है, चुराने की बात कबूल की । चोरी की सभी 14 मोटर साइकिलें उनके कब्ज़े से बरामद करते हुए आगे की जांच के लिए दोनों आरोपियों को मोटर साइकिलों समेत मंगरुलपीर पुलिस के हवाले किया गया । उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, प्रमोद इंगले, विजय जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक पठान, पुना सुनील पवार, राजेश राठोड, प्रशांत राजगुरु, अमोल इंगोले, पुलिसकर्मी राजेश गिरी, अश्विन जाधव, दिगंबर मोरे, संतोष शेणकुडे, चालक मिलिंद व संदीप के समावेशवाले दल ने की । प्रकरण में आगे की जांच मंगरुलपीर पुलिस द्वारा की जा रही है ।