महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए रवाना हुई 1000वीं किसान रेल 

कृषि मंत्री तोमर और रेल मंत्री वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी  महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए रवाना हुई 1000वीं किसान रेल 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-03 14:24 GMT
 महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए रवाना हुई 1000वीं किसान रेल 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली ।  केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वेबलिंक के माध्यम से मध्य रेल की सावदा (महाराष्ट्र) से आदर्श नगर (दिल्ली) के लिए किसान रेल की 1000वीं सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सावदा से आदर्श नगर रवाना हुई इस किसान रेल में 18 पार्सल वैन सहित 23 डिब्बे हैं, जिनमें 453 टन केलों का परिवहन किया गया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि किसान रेल के माध्यम से बेहतर मूल्य प्राप्त करने के लिए दूर-दूर के बाजारों में फलों और सब्जियों का परिवहन आसानी से हो रहा है। उन्होने कहा कि मध्य रेल पर किसान रेल की 1000वीं सेवा को हरी झंडी दिखाकर खुशी हो रही है, क्योंकि वे पहली किसान रेल और 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाने के अवसर के भी साक्षी थे। 

रेल मंत्री ने जलगांव के किसानों को दी बधाई
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि किसान रेल एक ऐसी पहल है, जिसने किसानों को अपनी कृषि उपज को दूरदराज के बाजारों तक आर्थिक रूप से और तेजी से पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने जीआई-टैग प्राप्त प्रसिद्ध जलगांव के केले का भी गर्व के साथ जिक्र किया। रेल मंत्री ने जलगांव के किसानों को बधाई दी और सुधार के लिए सुझाव देने के लिए आगे आने की अपील की। इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे और सांसद रक्षा खड़से ने भी किसानों की बेहतरी के लिए रेलवे द्वारा की गई पहल की सराहना की।
 

Tags:    

Similar News