आभूषण व्यवसायी से दिन-दहाड़े 10 लाख की लूट, बाइक सवार 3 बदमाश छीन ले गए गहनो से भरा बैग
सतना आभूषण व्यवसायी से दिन-दहाड़े 10 लाख की लूट, बाइक सवार 3 बदमाश छीन ले गए गहनो से भरा बैग
डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के धनखेर मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से गहने लूट लिए, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख बताई गई है। पुलिस ने बताया कि गांधी चौक नागौद के रहने वाले कृष्णकुमार सोनी कस्बे में ही सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान चलाने के अलावा ग्राहकों के बुलावे पर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर गहने बेंचते हैं। सोमवार को वह अपनी कार (एमपी 17सीए 9705) से धनखेर गांव के एक ग्राहक को आभूषण देने आए थे। वहां से लौटते समय दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जैसे ही रैगांव-सतना रोड पर पहुंचे तो एक परिचित मिल गया, जिससे बात करने के लिए कृष्णकुमार गाड़ी रोककर नीचे उतर गए। इसी दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए और ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर रखा बैग उठाकर भागने लगे। यह देखकर व्यापारी ने पीछा कर पकडऩे की कोशिश की, मगर लुटेरे धक्का देकर खेत की पगडंडी के रास्ते नेशनल हाइवे की तरफ चम्पत हो गए। बैग में लगभग 5 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोने के आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत 10 लाख से ज्यादा थी।
तब हरकत में आई पुलिस:-
दिन-दहाड़े लाखों के आभूषण लूटे जाने की शिकायत पीडि़त ने तुरंत डायल 100 पर की, जहां से सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी को खबर दी गई तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं। उनके साथ सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान भी धनखेर मोड़ पर जा पहुंचे। व्यापारी का बयान दर्ज करने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से सवाल-जवाब किए गए तो नागौद से लेकर धनखेर आने और घटनास्थल तक लौटने के रास्ते का बारीकी से मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के लिए टीम लगा दी गई।
संदिग्धों की धरपकड़ शुरू:-
इसके अलावा सिंहपुर, कोठी, नागौद, उचेहरा समेत शहर के थानों को अलर्ट कर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की धरपकड़ में लगा दिया गया। वहीं पुराने अपराधियों और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू की गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि लुटेरे पीडि़त व्यापारी का काफी समय से पीछा कर रहे थे और जैसे ही मौका मिला तो वारदात को अंजाम देकर चम्पत हो गए।