कोटमी ग्रापं के लिए आविसं के 10 प्रत्याशियों ने पेश किए नामांकन

चुनाव कोटमी ग्रापं के लिए आविसं के 10 प्रत्याशियों ने पेश किए नामांकन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-27 09:38 GMT
कोटमी ग्रापं के लिए आविसं के 10 प्रत्याशियों ने पेश किए नामांकन

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। आगामी 13 अक्टूबर को होने जा रहे तहसील के कोटमी ग्राम पंचायत के आम चुनाव के लिए सोमवार को आदिवासी विद्यार्थी संघ के कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन तहसील कार्यालय में पेश किये हैं। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने और आविसं की नियोजनबद्ध चुनाव रणनीति के कारण कोटमी ग्रापं के चुनाव नििर्वरोध होने की दृढ़ संभावना व्यक्त की जा रही है। यदि मंगलवार को अन्य पार्टियों से किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया तो आगामी 13  अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया होगी। बता दें कि, इस बार सरपंच पद का चुनाव सीधे मतदाताओं से किये जाने से लोगों में चुनाव को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। 10 सदस्यीय कोटमी ग्रापं में पयड़ी, आसावंड़ी, कोंदावाही और कोटमी का समावेश है। सोमवार को आदिवासी विद्यार्थी संघ और कोटी ग्रामसभा स्वायत्ता परिषद की ओर से सरपंच पद के लिए सिंधू घिसू मोहंदा ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं सदस्य पद के लिए महादेव मनसु पदा, सुरेखा सोनू नरोटे, 
मुरलीधर वड्‌डे, नरेश पल्लो, रावजी मट्‌टामी, रविना माधव पदा, भाग्यश्री देवाजी हेडो, दीपा देवीदास मडावी, सुशील हरिकृष्ण सरकार आदि प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये। इस समय पंस की पूर्व सदस्य संगीता दुर्वा, कृषि उपज बाजार समिति के संचालक व ग्रापं सदस्य रमेश वैरागडे, मुन्नी दुर्वा, सरपंच कैलास उसेंडी, उपसरपंच भीवा मट्‌टामी, सुरेश दुर्वा, राहुल बिमनवार, अजय गावडे, हरिकृष्ण सरकार समेत आविसं के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। चुनाव ग्रामसभा स्वायत्ता परिषद के जिला सचिव नितीन पदा, आविसं के नंदू मट्‌टामी के मार्गदर्शन में लड़ा जा रहा है। 
 
 
 

Tags:    

Similar News