अमरावती में 1 और कोरोना पाजिटिव की मौत जिले में 90 मामले,13 ने गंवाई जान

अमरावती में 1 और कोरोना पाजिटिव की मौत जिले में 90 मामले,13 ने गंवाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-14 10:43 GMT
अमरावती में 1 और कोरोना पाजिटिव की मौत जिले में 90 मामले,13 ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क,अमरावती । गुरुवार 14 मई को अमरावती शहर में एक और महिला कोरोनाग्रस्त पाए जाने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बीते 30 अप्रैल को कोविड़-19 अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुए एक डाक्टर की मृत्यु बुधवार की सुबह अस्पताल में होने की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है। जिससे  जिले में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 90 हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के चलते 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

गुरूवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में पता चला कि खरकाड़ीपुरा की रहनेवाली एक28 वर्षीय महिला संक्रमित है। इस महिला को एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने की वजह से पहले ही संस्थागत क्वांरटाइन किया गया था। अब महिला का उपचार कोविड19 अस्पताल में किया जा रहा है। महिला खोलापुरी गेट परिसर की रहनेवाली एक संक्रमित महिला की करीबी बताई जा रही है। अमरावती शहर के ताज नगर नं 1 के रहनेवाले 45 वर्षीय डाक्टर जो कि जनरल फिजीशियन थे। इनके पिता की मृत्यु 1 मई को हुई थी।

 पिता में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया था। उस परिवार में कोरोना के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं मृतक डाक्टर के परिवार के चार अन्य सदस्यों का उपचार शहर के कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है। जिले भर में अब तक 90 कोरोना मरीजों में से 56 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं साथ ही 13 मरीजों की मृत्यु हुई है। एक मरीज का उपचार जीएमसी नागपुर में किया जा रहा है, 20 मरीज शहर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती है।  शहर के कोविड-19 अस्पताल में अपनी सेवाएं देनेवाले तीन कर्मचारी कोरोनाग्रस्त पाए गए हैं इन तीनों कोरोनाग्रस्त मरीजों का समावेश बुधवार की शाम प्राप्त 5 पॉजिटिव रिपोर्ट में था। यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। इनमें 2 डाक्टर तथा1 स्वच्छता कर्मी शामिल है।

80कर्मचारियों के दुबारा लिए गए सैंपल
इन संक्रमित मरीजों के साथ अस्पताल में अपनी सेवाएं देनेवाले 80 कर्मचारियों के थ्रोट स्वैब नमूने एक बार फिर से जांच के लिए गए हैंतथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक यह सभी कर्मचारी क्वांरटाइन रहेंगे। कोविड 19 अस्पताल में सेवा देनेवाली तीसरी बैच में इन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। फिलहाल यह अपने कार्य की अवधि पूरी करने के बाद क्वैरेंटाइन की अवधि को पूरा कर रहे है। 

Tags:    

Similar News