Chhindwara News: ड्रग्स कांड... पुलिस के लिए चुनौती बनी फरार चच्ची और उसका बेटा, तलाश जारी, इधर रिमांड खत्म होने पर चारों आरोपियों को भेजा जेल

  • चारों आरोपियों को भेजा जेल
  • चुनौती बनी फरार चच्ची और उसका बेटा
  • पहले भी ड्रग्स ला चुके आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-10 13:52 GMT

Chhindwara News। कोतवाली पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ चार युवकों को दबोचा था। इनमें सिवनी के दो और शहर के दो युवक शामिल थे। सिवनी के दोनों आरोपी गांजा कारोबारी चच्ची और उसके बेटे के लिए ड्रग्स लेकर आए थे। जिसकी सप्लाई लेने पहुंचे शहर के दोनों युवक पुलिस केे हत्थे चढ़ गए थे। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही मां-बेटे फरार हो गए। दोनों को तलाशना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इधर शनिवार को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सिवनी के अजीत पिता राजकुमार चौधरी, सिवनी बिरहौली निवासी चित्रांश पिता महेश चौहान नागपुर से ड्रग्स लाकर बेचते थे। दोनों आरोपियों को एक टीम नागपुर लेकर गई थी, हालांकि उनके बताए ठिकाने पर कोई नहीं मिला। चित्रांश और अजीत शहर में एक आदतन अपराधी महिला व उसके बेटे के लिए ड्रग्स लेकर आए थे। ड्रग्स की सप्लाई लेने पहुंचे मधुवन कॉलोनी निवासी प्रियांशु पिता पूनाराम डेहरिया और सागरपेशा निवासी साहिल पिता सत्तार शाह को पुलिस ने 5 ग्राम 800 मिली ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पहले भी ड्रग्स ला चुके आरोपी-

पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में सामने आया है कि चित्रांश व उसके साथी ने पहले भी दो से तीन बार चच्ची और उसके बेटे का ड्रग्स सप्लाई कर चुका है। फरार मां-बेटे की धरपकड़ के बाद यह स्पष्ट होगा कि किन लोगों तक यह ड्रग्स पहुंच रहा था।

Tags:    

Similar News