IND VS WI: 4 छक्के लगाते ही गेल का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित
IND VS WI: 4 छक्के लगाते ही गेल का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को
- रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। मैच में 4 छक्के लगाते ही रोहित वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
रोहित शर्मा ने टी-20 में अब तक 102 छक्के लगाए हैं। टी-20 में क्रिस गेल के नाम 105 छक्के हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं।जबकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 103 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित इस लिस्ट में तीसरे नंबर मौजूद हैं। बाएं हाथ बल्लेबाज गेल टी-20 सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें विंडीज टीम प्रबंधन ने आराम दिया है।
32 वर्षीय रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। रोहित ने टी-20 में अब तक 4 शतक जड़े हैं। भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
तीन टी-20 के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी