PCB की केंद्रीय अनुबंध से बाहर हुए मलिक, हफीज
PCB की केंद्रीय अनुबंध से बाहर हुए मलिक, हफीज
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2019-20 सीजन के लिए गुरुवार को अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची की घोषणा की
- बोर्ड ने 33 में से 14 खिलाड़ियों की छंटनी कर दी है
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2019-20 सीजन के लिए गुरुवार को अपनी केंद्रीय अनुबंध सूची की घोषणा कर दी, जिसमें तीन खिलाड़ी ही शीर्ष वर्ग में जगह बनाने में सफल रहे हैं। पीसीबी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बोर्ड ने 33 में से 14 खिलाड़ियों की छंटनी कर दी है, जिसमें बाबर आजम, सरफराज अहमद और यासिर शाह ही ए-वर्ग में जगह पाने में सफल रहे हैं।
अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन वे टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह अनुबंध एक अगस्त से शुरू हुआ है जो कि 30 जून 2020 तक चलेगा। इसके लिए खिलाड़ियों के पिछले एक साल के फिटनेस और प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है। वनडे में मात्र एक दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान बल्लेबाज फखर जमान को सी-वर्ग में शामिल किया गया है।
ए-वर्ग : बाबर आजम, सरफराज अहमद और यासिर शाह।
बी-वर्ग : असद शफीक, अजहर अली, हेरिस सोहैल, इमाम उल हक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और वहाब रियाज।
सी-वर्ग : आबिद अली, हसन अली, फखर जमान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और उस्मान शिनवारी।
पाकिस्तान की टीम 2019-20 सीजन के दौरान विश्व चैंपियनशिप के तहत छह टेस्ट, तीन वनडे और नौ टी-20 मैच खेलेगी।