कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, रोहित को पीछे छोड़ा
कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, रोहित को पीछे छोड़ा
- कोहली के टी-20 में 2441 रन हो गए हैं
- जबकि रोहित के 2434 रन हैं
- विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
डिजिटल डेस्क, मोहाली। भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लुकाछुपी में अपने ही साथी रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। यहां आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेल रोहित को पीछे कर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का तमगा हासिल किया।
दोनों में हालांकि सिर्फ सात रनों का अंतर है। कोहली के अब 2441 रन हो गए हैं जबकि रोहित के 2434 रन हैं। रोहित ने 97 टी-20 मैचों में 32.45 की औसत से इतने रन बनाए हैं। टी-20 में रोहित के नाम चार शतक और 17 अर्धशतक हैं। कोहली ने 71 मैचों में रोहित को पीछे छोड़ा है। टी-20 में इस दिग्गज बल्लेबाज का औसत 50.85 का है। कोहली के नाम हालांकि टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं है लेकिन उन्होंने 22 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम 2283 रन हैं।