आज श्रीलंका को पटखनी देने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार 

Women’s Asia Cup 2022: आज श्रीलंका को पटखनी देने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-01 07:48 GMT
आज श्रीलंका को पटखनी देने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार 
हाईलाइट
  • एशिया कप

Women’s Asia Cup 2022: भारत की शेरनीयां इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के बाद, एशिया कप में दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार  

आज श्रीलंका को पटखनी देने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार 


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में सुपड़ा साफ करने के बाद भारतीय महिला टीम (India Women’s Team) बांग्लादेश में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए तैयार है। महिला एशिया कप की शूरूआत आज से होने जा रही है। आपको बता दें की, भारत और श्रीलंका के बीच 1 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इस मैच को बांग्लादेश के सिलहट स्थित मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीं श्रीलंका टीम की कप्तानी चमारी अटापट्टू कर रही हैं।

बता दें कि एशिया कप में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड और नवोदित यूएई शामिल हैं। ये सभी टीमें हर टीम के साथ एक मैच खेलेंगी। लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका में शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। दोनों सेमीफाइनल के विजेता 15 अक्टूबर को महिला एशिया कप 2022 फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

कहां और कैसे देखें मैच
भारत बनाम श्रीलंका का ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल या फिर Disney+hotstar पर लाइव देख सकते हैं। मुकाबला 1 बजे से शुरू होगा और टॉस 12:30 बजे होगा।

भारत महिली स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , राधा यादव, के.पी. नवगीर रिजर्व खिलाड़ी: तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर

श्रीलंका महिला स्क्वाड
चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कवीशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यंगा, ओशाधि रणसिंघे, मालशा शहानी, मदुशिका मेथथानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, सुगंधिका। अचिनी कुलसूर्या, थारिका सेवंडी

Tags:    

Similar News